उपनिबंधक समेत तीन पर जालसाजी का केस
Bahraich News - नानपारा में, एक मंदबुद्धि व्यक्ति की भूमि के जालसाजी मामले में पुलिस ने चार लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़ित रामगुलाम ने बताया कि उसके भाई जानकी प्रसाद की भूमि का बैनामा कूटरचित...

नानपारा। जिलाधिकारी के संरक्षित मंदबुद्धि व्यक्ति की भूमि का जालसाजी कर बैनामा कराने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन प्रभारी उपनिबंधक सहित तीन अन्य पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली इलाके के गिरधरपुर निवासी रामगुलाम ने सीजीएम न्यायालय में वाद दायर कर बताया कि उनका भाई जानकी प्रसाद जो मंदबुद्धि है। उसके समस्त राजस्व अभिलेखो में जिलाधिकारी बतौर संरक्षक नियुक्त हैं। विपक्षियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उसकी जमीन को बैनाम करा लिया है। जांच में मीरादेवी ने बिना प्रतिफल देकर बैनामा करवा लिया। बैनामा में बछराज व फकीरे गवाह है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।