ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचस्कार्पियो-बाइक भिड़ंत, दो बाइक सवारों की मौत

स्कार्पियो-बाइक भिड़ंत, दो बाइक सवारों की मौत

बहराइच, संवाददाता। बहराइच - रुपईडीहा हाईवे के नानपारा बाईपास हाड़ा बसेहरी के पास गुरुवार...

स्कार्पियो-बाइक भिड़ंत, दो बाइक सवारों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचThu, 01 Jun 2023 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच, संवाददाता।

बहराइच - रुपईडीहा हाईवे के नानपारा बाईपास हाड़ा बसेहरी के पास गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार स्कार्पियो की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से भीषण भिड़ंत हो गई। एक धमाके के साथ स्कार्पियो जलने लगी। बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। रुपईडीहा से प्रधानमंत्री के वर्चुअल इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट उद्घाटन से शहर को लौट रहीं डीएम मोनिका रानी, कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने घायल को एम्बुलेंस से नानपारा सीएचसी भेजवाया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज से भी उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

नानपारा / बलहा संवाद के अनुसार शहर के नगर कोतवाली के घसियारीपुरा विनायक रिसॉर्ट के पीछे के निवासी 20 वर्षीय पंकज पुत्र जय गोविंद , चैतूपुरवा निवासी 23 वर्षीय शिवम वर्मा पुत्र सुरेन्द्र वर्मा, दरगाह थाने के बख्शीपुरा निवासी सत्यम वर्मा उर्फ हंसराज वर्मा पुत्र पृथ्वी राज वर्मा, गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे शहर से नेपाल घूमने को बाइक से निकले थे। दोपहर लगभग 2:45 बजे जैसे ही वह नानपारा कोतवाली के रुपईडीहा बहराइच हाईवे के हाड़ा बसेहरी बाईपास के पास पहुंचे। विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी। दोनों वाहन तेज रफ्तार के चलते बाइक स्कार्पियो में घुस गई।

बाइक पर सबसे सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर होते ही स्कार्पियो में धमाके के साथ भीषण आग लग गई। भयंकर टक्कर से लगी आग से स्कार्पियो जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा ओवरब्रिज से उतरते समय हुआ। रुपईडीहा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के उद्घाटन कार्यक्रम से लौट रहे प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद, विधायक सुभाष त्रिपाठी, डीएम मोनिका रानी, एसपी प्रशांत कुमार, एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ राहुल पाण्डे ने मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी नानपारा भेजा।

चिकित्सकों ने सत्यम व शिवम को मृत घोषित कर दिया, जबकि पंकज को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां से भी उसे चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह हादसे के दौरान काफी दूर थे। उन्होंने स्कार्पियो से कुछ लोगों को बैग थामे भागते देखा था। दोनों वाहन जलकर नष्ट हो गए।

स्कार्पियो व बाइक भिड़ंत मामले में नानपारा सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि दो की मौत हुई है। घायल को मेडिकल कालेज भेजा गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें