आज बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
Bahraich News - बहराइच में 22 सितम्बर को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र-सिविल लाइन पर स्पाउट बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक विभिन्न मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सभी...

बहराइच । उप खण्ड अधिकारी बहराइच ने बताया कि बेहतर विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत 22 सितम्बर को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र-सिविल लाइन पर स्पाउट बदलने का कार्य किया जाना है। कारण 33/11 के.वी. सिविल लाइन, बहराइच से पोषित 11 के.वी. फीडर फायर स्टेशन, नवोदय, टेलीफोन तथा पंचवटी से पोषित मोहल्ला बड़ीहाट, पीपल चौराहा, स्टीलगंज तालाब, बंजारीमोड़, ढपालीपुरवा, नवोदय, सरस्वती नगर, मेडिकल कालेज, अकबरपुरा नई बस्ती, रायपुर राजा मक्कापुरवा आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक बाधित रहेगी। सभी विद्युत उपभोक्ताओं से पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पूर्व से ही करने की अपेक्षा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




