Run for Ram Marathon Kicks Off India-Nepal Friendship Sports Festival बहराइच-रन फ़ॉर राम मैराथन बालक में देवानंद व बालिका वर्ग में माही सर्वश्रेष्ठ, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRun for Ram Marathon Kicks Off India-Nepal Friendship Sports Festival

बहराइच-रन फ़ॉर राम मैराथन बालक में देवानंद व बालिका वर्ग में माही सर्वश्रेष्ठ

Bahraich News - बहराइच में रविवार को रन फॉर राम मैराथन से भारत-नेपाल मैत्री खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। बालक वर्ग में देवानंद और बालिका वर्ग में माही राणा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कबड्डी, रसाकसी और वॉलीबॉल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 29 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-रन फ़ॉर राम मैराथन बालक में देवानंद व बालिका वर्ग में माही सर्वश्रेष्ठ

बहराइच, संवाददाता। किसानी पीजी कॉलेज मैदान में रविवार को रन फॉर राम मैराथन से भारत-नेपाल मैत्री खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मैराथन बालक वर्ग में देवानंद व बालिका वर्ग में माही राणा सर्वेश्रेष्ठ धावक रही, तो कबड्डी व रसाकसी में मिहींपुरवा व वालीबाल प्रतियोगिता में चिलवरिया की टीम चैंपियन रही। आरएसएस के अवध प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि यह सिर्फ खिलाड़ियों के बीच खेल की स्पर्द्धा नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ हो रहे रिश्तों की मजबूत झलक है। सीमा जागरण मंच व क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खेल महोत्सव का शुभारंभ अवध प्रांत प्रचारक कौशल, एमएलसी अंगद सिंह, एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रन फॉर राम मैराथन में दोनों देशों के खिलाड़ियों ने दौड़ लगाई। जिसमें महिला वर्ग में माही राणा प्रथम, वेनिका रावत द्वितीय एवं मानसी तृतीय रही। बालक वर्ग में देवानंद प्रथम, सुनील राजभर द्वितीय एवं अनस तृतीय स्थान पर रहे।कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला मसरिया व गोदनी के बीच खेला गया। जिसमें गोदानी दबंग 11-4 से विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गाजी दबंग और विनय फाइनेंस के बीच खेला गया। जिसमें विनय फाइनेंस मिहींपुरवा विजेता रही। फाइनल मुकाबला विनय फाइनेंस मिहींपुरवा एवं गोदनी दबंग पयागपुर के बीच खेला गया ।जिसमें विनय फाइनेंस मिहींपुरवा 10-6 से विजेता रही।

बालीबाल खेल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला वाईपीएसओ चिलवरिया व परवानी गौड़ी के मध्य खेला गया। जिसमें चिलवरिया 21-15 व 21-14 से विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंदिरा स्टेडियम बहराइच एवं एसआरवी स्कूल के मध्य खेला गया ।जिसमें इंदिरा स्टेडियम बहराइच 21-19 एवं 21-15 से विजेता रही। फाइनल मुकाबला इंदिरा स्टेडियम बहराइच व वाईपीएसओ चिलवरिया के बीच खेला गया जिसमें चिलवरिया की टीम स 21-19 एवं 21-19 से विजेता रही। रसाकसी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला मिहिपुरवा एवं चिलवरिया के बीच खेला गया। जिसमें मिहीपुरवा की टीम विजेता रही। अवध प्रांत प्रचारक ने कहा कि नेपाल से भारत का रोटी-बेटी का रिश्ता है। नेपाल की उन्नति को लेकर भारत हमेशा संवेदनशील रहा है। क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष एमएलसी अवनीश, मेजर एस.पी. सिंह,नेपाल के संघ चालक मणि यादव, विधायक सुभाष त्रिपाठी, रामनिवास वर्मा, सांसद आनंद गोंड, एम एल सी पद्मसेन चौधरी,प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना,पंकज सिंह, डॉ. नीरज पांडे, राजवंत सिंह, अमित सिंह ,अभिषेक प्रताप सिंह,सुरेश प्रताप सिंह, सीमा जागरण मंच के प्रान्त अध्यक्ष शेष नाथ सिंह,सत्य प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।