बस की टक्कर से बाइक सवार पांच घायल
Bahraich News - फखरपुर के शिवराज मोड़ पर बुधवार रात एक रोडवेज बस ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में शरीफ, जाबिर, चांदबाबू, तिलकराम और नौ वर्षीय दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में...

फखरपुर, संवाददाता। लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित शिवराज मोड़ पर बुधवार की रात किसी रोडवेज बस ने दो बाइकों में टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के कचना सलारपुर निवासी शरीफ, जाबिर, चांदबाबू बाइक से फखरपुर चौराहे से बुधवार की रात घर जा रहे थे। दूसरे बाइक सवार पर सवार कैसरगंज थाना क्षेत्र के गोड़हिया नंबर चार निवासी तिलकराम व फखरपुर के बम्भोरा निवासी नौ वर्षीय दुर्गेश को एक रोडवेज बस ने ठोकर मार दिया। जिससे दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि बस चालक वाहन सहित फरार हो गया। हादसे की सूचना पाकर फखरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी को फखरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।