Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRailway Transformation Major Line Completion Expected by 2025

रिसिया में रेल आमान परिवर्तन कार्य ने पकड़ी रफ्तार

Bahraich News - तेजी: बड़ी रेल लाइन का सपना जल्द पूरा होगा मुख्य गार्डर की लांचिंग हैवी

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 2 Feb 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
रिसिया में रेल आमान परिवर्तन कार्य ने पकड़ी रफ्तार

तेजी: बड़ी रेल लाइन का सपना जल्द पूरा होगा

मुख्य गार्डर की लांचिंग हैवी क्रेन के जरिए हुई

रिसिया,संवाददाता। रेल आमान परिवर्तन का कार्य जोर शोर से चल रहा है। बहराइच से रिसिया के बीच करीब 12 किमी तक रेल की पटरियांभी बिछ गई है। अनुमान है कि इसी वर्ष 2025 में कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों का बड़ी लाइन देखने का सपना जल्द ही पूरा होगा,और बड़े शहरों से सीधा संपर्क भी हो जाएगा।

रिसिया रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए पैदल पार मार्ग(फुट ओवर ब्रिज) के लिए मुख्य गार्डर की लांचिंग सफलता पूर्वक हो गई है। इसकी लांचिंग में सौ टन क्षमता वाली क्रेन के जरिए की गई इधर बहराइच से रिसिया तक रेल की पटरियों(लाइन) के बिछ जाने से कार्य की गति से अधिकारी भी खुश हैं। प्लेट फार्म के निर्माण का कार्य भी काफी तेज गति से हो रहा है ,स्टेशन का भवन बनकर तैयार हो गया है। दूसरे काम भी तेज गति से चल रहे। गार्डर की लांचिग के दौरान अधिशाषी अभियंता मसूद अहमद,सीनियर सेक्शन इंजीनियर जैनंद कुमार,सीनियर इंजीनियर रमीज खान,मुनीब जायसवाल,जूनियर इंजीनियर रिपुदमन सिंह,योगेश शर्मा,सूरज पांडे,गौरव कनौजिया गौरव यादव सहित मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें