खाद-बीज की 44 दुकानों पर छापा, दो सस्पेंड
बहराइच, संवाददाता। कृषि महकमें की तीन टीमों ने सोमवार को जिले भर में खाद

बहराइच, संवाददाता।
कृषि महकमें की तीन टीमों ने सोमवार को जिले भर में खाद बीज की 44 दुकानों में छापेमारी की। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर निरीक्षण के दौरान टीम की ओर से 21 नमूने भरे गए, दो दुकानों को निलम्बित कर दिया गया। जबकि अनियमितता मिलने पर 10 दुकानदारों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की सख्त हिदायत दी गई है।
सोमवार को दोपहर में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रथम टीम की ओर से सदर, नानपारा व मिहींपुरवा तहसील इलाके में खाद-बीज की दुकानों को खंगाला गया। इसी तरह भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा की ओर से पयागपुर तहसील इलाके व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदयशंकर सिंह की ओर से महसी इलाके में दुकानों को खंगाला गया। इस दौरान उर्वरक व बीज के स्टाक का मिलान किया गया। पीओएस मशाीन व अभिलेखों को अद्यतन करने की भी हिदायत दी गई।
इन दुकानदारों के विरुद्ध हुई कार्रवाई
बहराइच। विभाग की छापेमारी के दौरान अनियमितता मिलने पर मेवालाल मिश्रा खाद भंडार इटहा, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र देवदत्तपुर को निलम्बित कर दिया गया है। जबकि आलिफ खाद भंडार मटेरा चौराहा, पटेल बीज भंडार मटेरा चौराहा, साधन सहकारी समिति झाला कला, आमद खाद भंडार जुलाहनपुरवा, मौर्या खाद भंडार पयागपुर, पांडेय खाद भंडार पयागपुर, सिंह ट्रेडर्स पहलवारा, शुक्ला बीज भंडार पयागपुर, एग्री जंक्शन वन स्टाप शाप मूसे पट्टी फखरपुर व मौर्या बीज भंडार कुंडासर सहित 10 को नोटिस जारी की गई है।
किसानों को गुणवत्तापरक बीज व खाद उपलब्ध कराने को यह छापेमारी लगातार चलती रहेगी। किसान अभिलेखों को पूरा रखें। पीओएस मशीन व आधार, खतौनी पर खाद की बिक्री करें। स्टाक मिलान आदि में अंतर पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।
सतीश कुमार पांडेय, जिला कृषि अधिकारी
