बहराइच-चोरी गया पम्पिंग सेट 24 घंटे में बरामद
Bahraich News - बहराइच के रामगांव थाने के मेटुकहा गांव में 28 दिसम्बर को मनोज के खेत से पम्पिंग सेट चोरी हो गया था। पुलिस ने नरहरिगोड़ा में दबिश देकर आरोपी मुफीद को गिरफ्तार किया और पम्पिंग सेट बरामद किया। आरोपी को...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 29 Dec 2024 11:01 PM

बहराइच। रामगांव थाने के मेटुकहा गांव में 28 दिसम्बर को मनोज पुत्र सकटू के खेत से पम्पिंग सेट चोरी हो गया था। शनिवार को दरोगा मैनेजर सिंह, मुख्य सिपाही राजेन्द्र मोदनवाल, सिपाही अमरजीत ने नरहरिगोड़ा के मजरे जुलाहन मड़ई में दबिश दी। मुफीद को पकड़े जाने पर उसने पुआल में छिपाकर रखे गए पम्पिंग सेट को बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।