Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचPrivate hospital employee kidnapped police suspects forced conversion

किशोरी के अपरहण मामले में तीन को नामजद कर केस दर्ज

बहराइच में निजी हॉस्पिटल में नौकरी कर रही किशोरी का अपहरण, परिजनों ने धर्मान्तरण की आशंका जताई, पुलिस ने अपहरण की तलाश शुरू की।

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 6 Aug 2024 05:17 PM
share Share

एक निजी हास्पिटल में नौकरी करती थी किशोरी, परिजनों ने धर्मान्तरण कराने की जताई आशंका पुलिस ने केस दर्ज कर अपहृत की शुरू की तलाश

बहराइच, संवाददाता।

जरवलरोड थाने के जरवल कस्बे स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रही किशोरी का चार दिनों पूर्व अपहरण हो गया। परिजनों ने मामले को छिपाए रखकर तलाश की। पता न चलने पर एक महिला सहित तीन को नामजद कर अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कराया है।

कैसरगंज थाने के एक गांव निवासिनी किशोरी जरवलरोड थाने के जरवल स्थित एक निजी हास्पिटल में नौकरी कर रही थी। वह पढ़ाई भी कर रही है। तीन अगस्त को वह कालेज जाने को कहकर निकली, फिर घर नहीं आई, तो चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश की। उसका कोई पता न चलने पर पीड़ित पिता ने जरवलरोड थाने में एक महिला सहित तीन को नामजद कर तहरीर दी। पीड़ित ने बेटी के धर्मान्तरण की भी आशंका जताई है। थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। अपहृत व नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।

------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें