Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPower Supply Disruption in Bahraich for 14 Hours Due to Transformer Overhauling
शहर के वीवीआईपी क्षेत्र में 14 घंटे बाधित रहेगी बिजली

शहर के वीवीआईपी क्षेत्र में 14 घंटे बाधित रहेगी बिजली

संक्षेप: Bahraich News - बहराइच में सिविल लाइन बिजली उपकेंद्र के पांच एवीए ट्रांसफार्मर की मरम्मत के कारण वीवीआईपी इलाके की बिजली आपूर्ति 14 घंटे तक ठप रहेगी। इससे जलापूर्ति में संकट आ सकता है। कार्य सुबह छह बजे से शुरू होगा...

Wed, 20 Aug 2025 04:29 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बहराइच
share Share
Follow Us on

बहराइच,संवाददाता। शहर के सिविल लाइन बिजली उपकेंद्र के पांच एवीए परिवर्तक की ओवरहालिंग को लेकर गुरुवार को वीवीआईपी इलाके की आपूर्ति 14 घंटे ठप रहेगी। बिजली न आने से जलापूर्ति के संकट का भी हजारों आबादी को सामना करना पड़ेगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बेहतर आपूर्ति को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है, ताकि लोड के सापेक्ष आपूर्ति सुनिश्चित किया जा सके। निर्धारित समय के बाद आपूर्ति बहाल किया जाएगा। सिविल लाइन बिजली उपकेंद्र पर लगे पांच एवीए ट्रांसफार्मर के मरम्मत का कार्य किया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि गुरुवार को सुबह छह बजे से कार्य शुरू हो जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ओवरहालिंग में 12 से 14 घंटे का समय लग सकता है। इसके चलते 11 केवी वीवीआईपी कलेक्ट्रेट, दीवानी कचहरी, सरस्वती फीडर से संचालित बंबइयां मस्जिद, विकास भवन,सुफीपुरा, व बदरियाबाग क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी। मरम्मत का कार्य पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि समय से पूर्व जानकारी साझा करने के पीछे संबंधित क्षेत्र के लोग भी आपूर्ति को देखते हुए बिजली से किए जाने वाले कार्यों को समय से निपटा लें। अधीक्षण अभियंता, बहराइच वीके राजपूत ने बताया कि ट्रांसफार्मर मरम्मत को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित किया जाएगा। कोशिश यही रहेगी कि समय से पहले आपूति बहाल कर दिया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।