चार दिनों से फुंका ट्रांसफार्मर,भीषण गर्मी में हलकान
Bahraich News - सेमरहना गांव में चार दिनों से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है। भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। बिजली न मिलने से पानी और अन्य जरूरी चीजें नहीं मिल रही हैं। उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से संपर्क करने की...

जालिम नगर फीडर के सेमरहना गांव में संकट मिहींपुरवा, संवाददाता। मोतीपुर विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े जालिमनगर फीडर के सेमरहना गांव में चार दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। यहां के लोग हलकान है। भीषण गर्मी में बच्चे और बुजुर्ग व महिलाएं बेचैन हैं। लोगों को भारी दुश्वारी हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। सेमराहना गांव में चार दिनों से 25 केवीए क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया है। चार दिनों से बिजली नहीं मिलने से बैटरी, इन्वर्टर, मोबाइल, मोटरपम्प नहीं चलने से पानी समय से नहीं मिल रहा है। रात को सोना दुश्वार हो गया है।
बताया जा रहा है कि 25 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड की वजह से जल गया है। उपभोक्ताओं ने मोतीपुर विद्युत उपकेंद्र पर आवारा अभियंता तथा सहायक अभियंता के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया लेकिन दोनों अधिकारियों ने उपभोक्ताओं का फोन उठाने की जहमत नहीं की। उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा प्रकाश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। एसडीओ लल्लन कुमार ने बताया कि वर्कशॉप से बात हुई है। मिलते ही लगवा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




