बहराइच-दो डीजे संचालकों पर दर्ज हुई एफआईआर
Bahraich News - बहराइच में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान झिंगहा घाट पुल पर तेज आवाज में डीजे बजाने वाले संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हाईवे चौकी प्रभारी ने शिकायत की, जिसमें बताया गया कि डीजे की आवाज से...

बहराइच, संवाददाता। रामगांव थाने की हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी ने गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में झिंगहा घाट पुल पर तेज आवाज में बजा रहे डीजे संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। चौकी प्रभारी के निर्देश पर संचालकों ने मनमानी कर लोगों को हलकान किया। संकरे पुल पर यातायात में व्यवधान उत्पन्न किया। रामगांव थाने के झिंगहा घाट पर रविवार रात से शुरू हुआ गणेश प्रतिमा विसर्जन अगले दिन सोमवार भोर तक चला। सोमवार भोर से पूर्व लगभग 3:45 बजे झिंगहा घाट के संकरे पुल पर दो विशालकाय डीजे के वाहन खड़े थे। दोनों आपस में आवाज तेज करके कंपटीशन छेड़े हुए थे।
गूंजती आवाज से हार्ट के मरीजों व वृद्ध असहज महसूस कर रहे थे। हाईवे चौकी प्रभारी अयोध्या सिंह ने डीजे संचालकों नगर कोतवाली के धनकुट्टीपुरा के शुभ डीजे संचालक अखिलेश, जोशियापुरा के सुपर नाइट डीजे संचालक सरजू प्रसाद गुप्ता से आवाज धीमी करने को कहने पर और तेज कर दिए जाने पर लोगों पर असर पड़ा। पर्यावरण पर विपरीत असर के साथ आवागमन में व्यवधान कर दिया गया। चौकी प्रभारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




