गिरिजापुरी- सुजौली मार्ग पर पलटा ओवरलोड ट्रक
Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। सेंचुरी क्षेत्र के अंदर से होकर गुजर रहे ओवरलोड ट्रक हादसे

बहराइच, संवाददाता। सेंचुरी क्षेत्र के अंदर से होकर गुजर रहे ओवरलोड ट्रक हादसे का सबब बन रहे हैं। मंगलवार की सुबह गिरिजापुरी-सुजौली मुख्य मार्ग पर ओवरलोड ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक के बगल से गुजर रहे बाइक सवार चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। वाहन पलटने से लदा गन्ना मुख्य सड़क पर बिखर गया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। जेसीबी से गन्ने को हटाकर आवागमन बहाल किया गया। इस दौरान दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
सुजौली थाना क्षेत्र के चफ़रिया गन्ना सेंटर से से खम्बार खेड़ा चीनी मिल लखीमपुर खीरी के लिए गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रक जा रही थी। कुछ दूरी का सफर तय करने के बाद ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गई। इससे वाहन पर लदा पूरा गन्ना सड़क पर पसर गया। वाहन असंतुलित होते ही चालक व खल्लासी वाहन से कूछ गए। इस बीच घंटों आवागमन प्रभावित रहा। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मंगवाकर पूरा गन्ना सड़क से हटवाया गया। इसके बाद ही आवागमन शुरू हो पाया। यह पहला वाकया नहीं जब ओवरलोड ट्रक गन्ना लादकर सड़क पर पलटा है। ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादातर वाहन ओवरलोड ही गुजरते है। इससे जहां सड़कें तय सीमा से पहले खराब हो जा रही हैं। संचुरी क्षेत्र के अंदर से ओवरलोड वाहनों के गुजरने से वन्यजीवों की जिंदगी पर भी खतरा मंडरा रहा है। बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस पर अंकुश लगाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।