ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच में ऑपरेशन कायाकल्प की कार्यशाला आयोजित

बहराइच में ऑपरेशन कायाकल्प की कार्यशाला आयोजित

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जरवल ब्लाक सभागार में बुधवार को ऑपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा योजना की समीक्षा के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान सभी परिषदीय विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र से...

बहराइच में ऑपरेशन कायाकल्प की कार्यशाला आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचThu, 27 Feb 2020 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जरवल ब्लाक सभागार में बुधवार को ऑपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा योजना की समीक्षा के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान सभी परिषदीय विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र से पहले ही ऑपरेशन कायाकल्प को पूरा करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी जरवल आसाराम वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव रहे।

कार्यशाला में सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान तथा विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की ओर से विद्यालयों में जरूरी विकास व सुधार के लिए परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स प्रणाली लागू की गई है जिसमें इंफ्रा एवं फैसिलिटी पर खास फोकस किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें