Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNo Shortage of Urea in Bahraich District Agriculture Officer Confirms
जिले में 65010 एमटी यूरिया
Bahraich News - बहराइच के जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में 3329 मैट्रिक टन यूरिया, 5353 मैट्रिक टन डीएपी, 3777 मैट्रिक टन एनपीके और 12822 मैट्रिक टन सिंगल...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 12 Sep 2025 10:28 PM

बहराइच। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। बताया कि वर्तमान में 3329 मैट्रिक टन यूरिया, 5353 मैट्रिक टन डीएपी, 3777 मैट्रिक टन एनपीके एवं 12822 मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है। सभी समितियो पर उर्वरक लगातार भेजा जा रहा है। यूरिया वितरण कार्य की सघन निगरानी की जा रही है। जनपद में अब तक 65010 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




