ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचनाले से गाय निकालने को देर रात तक जूझते रहे नपाप कर्मी

नाले से गाय निकालने को देर रात तक जूझते रहे नपाप कर्मी

बहराइच। संवाददाता सड़कों व बाजारों में घूमते छुट्टा जानवर हर किसी के लिए परेशानी...

नाले से गाय निकालने को देर रात तक जूझते रहे नपाप कर्मी
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचFri, 26 Nov 2021 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच। संवाददाता

सड़कों व बाजारों में घूमते छुट्टा जानवर हर किसी के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। कहीं-कहीं तो इन बेजुबान मवेशियों की जान पर भी बन आती है। गुरुवार को रात एक गाय गहरे नाले में गिर गई। इसकी सूचना लोगों ने नगर पालिका सदर को दी। इसके बाद पहुंचे नपाप कर्मी देर रात तक गाय को नाले से निकालने के लिए जूझते रहे।

गुरुवार को रात करीब नौ बजे एक गाय पानी टंकी चौराहा पर पेट्रोल टंकी के सामने नाले में गिर गई। जिसे करीब दो घंटे की कोशिश के बाद नगर पालिका सदर कर्मियों की ओर से बाहर निकाला जा सका। नगर पालिका व अग्निशमन विभाग की ओर से निरंतर कोशिश के बावजूद भी गाय नाले में अंदर की तरफ चली गई थी। जिसे नगर पालिका की जेसीबी बुलाकर नाला तोड़ कर बाहर निकलवाया गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान खाद्य में सफाई निरीक्षक अवनीश कुमार दुबे, सुरेश गोविंद मिश्रा, सफाई नायक राकेश कुमार तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें