सीमा पर 11 लाख की ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
Bahraich News - बहराइच में सशस्त्र सीमा बल और मोतीपुर पुलिस ने एक नेपाली मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 11 लाख रुपये की ब्राउन शुगर बरामद हुई है। तस्कर नूर मोहम्मद, जो नेपाल के बर्दिया जिले का...

बहराइच, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल व मोतीपुर थाने की पुलिस ने एक नेपाली मादक पदार्थ तस्कर को धर दबोचा है। उसके पास से 11 लाख कीमत की ब्राउन शुगर बरामद हुई है। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। सशस्त्र सीमा बल 59वीं बटालियन कमांडनेंट कैलाश चंद रमोला ने बताया कि एसएसबी व मोतीपुर पुलिस की संयुक्त गश्त में तस्कर गिरफ्तार किया गया है। सीमा चौकी लौकाही के प्रभारी इंस्पेक्टर देशराज की टीम व मोतीपुर थाने की पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 667/1 के पास एक नेपाली युवक की तलाशी ली गई। जिसके पास 11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। तस्कर की पहचान नेपाल के बर्दिया जिले के नूर मोहम्मद के रूप में हुई है। जो भारत से में नेपाल तस्करी कर ब्राउन शुगर ले जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी पर मोतीपुर थाने में एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ कर जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।