बांके हिन्दू समाज ने निकाली विशाल रैली, सौपा ज्ञापन
नेपाल के बांके जिले के हिंदुओं ने रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक विशाल जुलूस निकाला और गगनभेदी नारे लगाए। उन्होंने जिलाधिकारी बांके को ज्ञापन सौंपा, जिसमें हजारों लोग...
रुपईडीहा, संवाददाता। पड़ोसी देश नेपाल के जिला बांके के हिंदुओं ने रविवार को दोपहर बांग्लादेश में हिदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर एक विशाल जुलूस निकालकर गगनभेदी नारे लगाए, और जिलाधिकारी बांके को ज्ञापन सौंपा। जुलूस नेपालगंज की हनुमंत गोशाला, वागेश्वरी मंदिर, त्रिवेणी मोड़, सदर लाइन से तांगा स्टैंड होता हुआ जिला प्रशासन कार्यालय पहुंचा। प्रदर्शनकारी सनातन धर्म की -रक्षा करो, हिन्दू समाज पर आक्रमण- बंद करो, हिन्दू भाई- एक हों, विश्व के हिन्दू- एक हों, हिन्दू हिंसा- बंद करो व बांग्लादेश सरकार- मुर्दाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। हजारों की संख्या में बांके जिले के हिंदुओं ने बांके जिला प्रशासन कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी बांके खगेन्द्र प्रसाद रिजाल को ज्ञापन सौंपा। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वह अभी इसे प्रधानमंत्री व गृहमंत्री कार्यालय काठमांडू भेज देंगे। बांके हिन्दू समाज की ओर से आयोजित इस रैली में विशेषकर रवि वर्मा, हुकुम केसी, बृजेश बहादुर सिंह सहित दर्जनों हिन्दू संगठनों के नेता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।