NCC Training Camp at Lord Buddha PG College Essential for Discipline and Leadership बहराइच-अनुशासन व सक्रिय जीवन सिखाती है एनसीसी, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNCC Training Camp at Lord Buddha PG College Essential for Discipline and Leadership

बहराइच-अनुशासन व सक्रिय जीवन सिखाती है एनसीसी

Bahraich News - रुपईडीहा में लार्ड बुद्धा पीजी कालेज में 10 दिनों से चल रहे एनसीसी शिविर में विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण अनुशासन, सामुहिक कार्य क्षमता, साहस और नेतृत्व क्षमता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 4 Sep 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-अनुशासन व सक्रिय जीवन सिखाती है एनसीसी

रुपईडीहा। लार्ड बुद्धा पीजी कालेज में 10 दिनों से चल रहे एनसीसी शिविर के कैडेट्स को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण सबके लिए अनिवार्य है। मुख्य रूप से इसमें अनुशासन, सामुहिक कार्य क्षमता, साहस, नेतृत्व क्षमता व चरित्र निर्माण आदि जीवन के उपयोगी तत्व सिखाये जाते हैं। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि मैं भी एनसीसी कैडेट रही हूं व ए प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। कालेज के चेयरमैन डॉ हरीश चंद ने डॉ प्रज्ञा सहित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सभी को बुके देकर स्वागत किया।

एनसीसी 51 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एपीएस पटवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर के कैडेट्स ने भाग लिया। लार्ड बुद्धा कालेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ यशपाल ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर कृतज्ञता ज्ञापित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।