Mission Shakti Student Archana Becomes BSA Inspires Classmates in Leadership Roles बीएसए बन अर्चना ने देखी बच्चों के भोजन की गुणवत्ता, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsMission Shakti Student Archana Becomes BSA Inspires Classmates in Leadership Roles

बीएसए बन अर्चना ने देखी बच्चों के भोजन की गुणवत्ता

Bahraich News - बहराइच में मिशन शक्ति के तहत, कक्षा आठ की छात्रा अर्चना को बीएसए बनाया गया। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति देखी और प्रधानाध्यापक से गुणवत्ता की जांच करने के लिए कहा। छात्रा गुड़िया को शिक्षिका बनाया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 24 Sep 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
बीएसए बन अर्चना ने देखी बच्चों के भोजन की गुणवत्ता

बहराइच, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा में बुधवार को कक्षा आठ की छात्रा अर्चना को बीएसए बनाया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद वह एक्शन मोड में नजर आईं। उन्होंने कक्षावार बच्चों की उपस्थिति देखी। इस दौरान 80 प्रतिशत छात्र उपस्थिति देख प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मश्र की सराहना की। एमडीएम में बच्चों को दिए जाने वाले दूध की गुणवत्ता देखी। प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन दिया जाए और अभिभावकों से कहें कि डीबीटी के धन उपयोग बच्चों के ड्रेस व स्टेशनरी में ही प्रयोग करें। इसके साथ ही कक्षा 6 की छात्रा गुड़िया को शिक्षिका बनी।

इसने बच्चों को पढ़ाया और घर पर भी पढ़ने को प्रेरित किया। छात्रा प्रियंका ने प्रधानाध्यापक बनकर सभी बच्चों की हाजिरी लगाई। विद्यालय की साफ-सफाई कराते हुए बच्चों को साफ-सफाई रखने व ड्रेस में ही विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक ने बताया यह पहल केवल छात्रों को प्रशासनिक कार्य के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास नहीं, बल्कि उनमें नेतृत्व कौशल विकसित करने का भी अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर नोडल सहायक शिक्षिका महिमा दुबे, शिक्षा मित्र रत्ना सिंह, रसोईया व अभिभावक मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।