ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचमंत्री ने रोस्टर से बिजली आपूर्ति करने के दिए निर्देश

मंत्री ने रोस्टर से बिजली आपूर्ति करने के दिए निर्देश

बहराइच, संवाददाता। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जिला प्रशासन के...

मंत्री ने रोस्टर से बिजली आपूर्ति करने के दिए निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचSat, 07 May 2022 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच, संवाददाता। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जिला प्रशासन के लिए तहसील व थाना मुख्य इकाई है। तहसील व थानों की कार्यशैली से जिला प्रशासन व सरकार की छवि बनती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि थानों व तहसीलों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें। उन्होंने रोस्टर से बिजली आापूर्ति किए जाने को कहा।

खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री शनिवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कोविड जांच का दायरा बढ़ाने व कैम्प लगाकर आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने को कहा। आरोग्य मेलो को प्रभावी बनाने के साथ गेहूं खरीद, जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन का नियमित पर्यवेक्षण करते रहें। मंत्री ने कहा कि रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति, ट्रांसफार्मरों, विद्युत खम्भों एवं विद्युत के तारों को समय से बदलने के साथ-साथ लोकल फाल्ट बिना देरी के कराएं। गौआश्रय स्थलों में नेपियर ग्रास लगाये जाने तथा भूसादान अभियान के लिए डीएम के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर विधायक सदर अनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी व बलहा की सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना आदि अधिकारी मौजूद रहे।

भवनियापुर टिकुरी में लगाई चौपाल

बहराइच। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने विधायक नानपारा राम निवास वर्मा के साथ नवाबगंज के ग्राम भवनियापुर टिकुरी प्राथमिक विद्यालय परिसर में चौपाल लगाई। योजनाओं का सत्यापन किया। पीएम आवास योजना ग्रामीण के पांच लाभार्थियों संगीता, मौसमी, अनारकली व सुमन तथा सुनील सिंह को आवास स्वीकृति पत्र, महिला स्वयं सहायता समूहों के संचालन के लिए रोशन व शारदा को समूह संचालन का प्रमाण-पत्र सौंपा। भूसादान में सहयोग पर सुशील पाठक व संदीप कुमार वर्मा को प्रशस्ति-पत्र सौंपा। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्रासन कराया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बाबागंज की छात्राओं ने स्वागतगीत प्रस्तुत किया।

स्टाम्प मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बहराइच। राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार स्टाम्प रवीन्द्र जायसवाल ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन बहराइच में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें स्टाम्प राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व हासिल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक निबन्धन देवीपाटन मण्डल मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन सिद्धार्थ कुमार, उप निबंघक राजेन्द्र प्रसाद, कैलाश नाथ सिंह, जितेन्द्र सिंह यादव व मनोज प्रभाकर तिवारी, प्रभारी उप निबन्धक सुशील कुमार व संकटा प्रसाद मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें