एसएसबी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर,127 को मिला इलाज
Bahraich News - मिहींपुरवा में सशस्त्र सीमा बल की 59 वी वाहिनी ने बलई गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 206 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम...

मिहींपुरवा, संवाददाता। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल की 59 वी वाहिनी द्वारा सीमांत गांव बलई गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौकाही के डॉ. सुरेश कुमार सिंह , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बलईगांव सुचिता वर्मा के सहयोग 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया। इस शिविर में कुल 206 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 27 बच्चे 52 महिलाएं और 127 पुरुष शामिल रहे। 59 वीं वाहिनी के कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला ने बताया कि अस्पताल विहीन सीमा क्षेत्र में हर महा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निशुल्क स्वास्थ्य सिविल लगाया जाता है। 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि सीमावर्ती गांव के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भर जीवन जीने में सहायता मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।