15 माह बाद फिर पकड़ी गई अवैध रकम,चल रही जांच
Bahraich News - भारत-नेपाल सीमा पर 15 महीने बाद फिर से बड़ी मात्रा में रुपये पकड़ी गई है। आरोपियों को लखनऊ में दस्तावेज पेश करने के लिए बुलाया गया है। यह कारोबार दशकों पुराना है, जिसमें नेपाली कामगार भारतीय मुद्रा...

इंडो नेपाल बार्डर पर लम्बे समय से चल रहा यह खेल, लगाम नहीं आरोपियों को लखनऊ दस्तावेज के साथ बुलाया गया रुपईडीहा, संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर 15 महीने बाद फिर से बड़ी मात्रा में रकम पकड़ी गई है। हालांकि जांच एजेंसी रकम लेकर रवाना हो गई। उसकी जांच हो रही है और रकम के बारे में जानकारी देने के लिए आरोपियों से कहा गया है। दरअसल इंडो नेपाल बार्डर पर मुद्रा विनिमय का कारोबार दशकों पुराना है। इस कारोबार से लोगों को विशेषकर नेपाली कामगारों को सहूलियत भी होती है। ये लोग नेपाली मुद्रा लेकर रुपईडीहा आते हैं। यहां इसे भारतीय मुद्रा में बदलकर बसों व टेक्सी से भारतीय क्षेत्रों की यात्रा करते रहते हैं।
यहां के कुछ बड़े व्यापारी अच्छा कमीशन लेकर इसे नेपाली मुद्रा में बदलते हैं। फिर कैरियर्स के माध्यम से इसे नेपालगंज यथा स्थान पहुंचा दिया जाता है। ये बड़ी रकम अवैध तो है ही। 14/15 मई 2024 को 2 बहराइच व 1 लखनऊ निवासियों को 51 लाख 500 भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया था। इसी प्रकार 5 जून 2024 को भी 62 लाख 51 हजार भारतीय मुद्रा के साथ बहराइच निवासी दो कारोबारियों को पकड़ा गया था। 17 अगस्त 2025 को 35 लाख भारतीय मुद्रा के साथ नेपालगंज निवासी जाबिर पुत्र शरीफ व अफजल पुत्र अज्ञात के साथ रुपईडीहा थाना क्षेत्र निवासी रज्जब अली पुत्र सोहाबत अली ग्राम भगवानपुर करिंगा व जियागांव निवासी हरबंश यादव को पकड़ा गया है। प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत ने बताया कि जांच हेतु थाने पर आए आयकर विभाग के अधिकारियों ने इन चारों आरोपियों को लखनऊ स्थित कार्यालय पर एक सप्ताह में उपस्थित होने के आदेशित किया है। इस लेनदेन के प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे। न देने पर सुसंगत आर्थिक अपराध की धाराओं के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




