युवक ने घाघरा में लगाई छलांग, पुल पर खड़ी की स्कार्पियो
बहराइच, संवाददाता। बहराइच- लखनऊ हाईवे के संजय सेतु पर सोमवार की शाम लखनऊ
बहराइच, संवाददाता। बहराइच- लखनऊ हाईवे के संजय सेतु पर सोमवार की शाम लखनऊ से स्कॉर्पियो से आए एक युवक ने संजय सेतु से नदी में छलांग लगा दी है। घाघराघाट पुल पर उसका वाहन खड़ा पाया गया। नदी में कूदने से पूर्व उसने परिजनों से फोन पर बात की। परिजनों से घाघरा नदी में कूदने की बात कहकर फोन काट दिया। पुल पर जाम लगने से चौकी पर तैनात सिपाही ने पुल पर पहुंच कर देखा, तो एक स्कार्पियो खड़ी थी। जिसकी वजह से जाम लग रहा था। पुलिस ने वाहन को हटवाया। परिजनों की सूचना पर गोताखोरों की मदद से नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
लखनऊ के सराय अल्लीपुर, काकोरी निवासी 42 वर्षीय सतेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह अपनी स्कार्पियो से लखनऊ से सोमवार शाम आए और संजय सेतु घाघराघाट पर अपनी स्कार्पियो खडी कर दी। मोबाइल से परिजनों को फोन पर घाघरा नदी में कूदने की जानकारी देकर फोन काट दिया। संजय सेतु पर जाम लगने से चौकी पर तैनात सिपाही राहुल यादव ने पुल पर पहुंच कर देखा तो एक स्कॉर्पियो पुल पर खड़ी थी, उसमें कोई नहीं था। जिससे पुल के दोनों तरफ जाम लग गया था। पुलिस कर्मियों ने स्कार्पियो को पुल से हटवाया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिरुद्ध प्रसाद यादव पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। घाघरा नदी में गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रेस्क्यू चलाया जा रहा है। युवक नदी में डूबा है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।