Husband Pressures Wife for Abortion Harasses Her After Daughter s Birth बहराइच-पहले गर्भपात का दबाव बनाया,बेटी के जन्म पर प्रताड़ित किया , Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsHusband Pressures Wife for Abortion Harasses Her After Daughter s Birth

बहराइच-पहले गर्भपात का दबाव बनाया,बेटी के जन्म पर प्रताड़ित किया

Bahraich News - बहराइच में एक युवक ने अपनी पत्नी को गर्भपात के लिए दबाव डाला। बेटी के जन्म के बाद पति ने अतिरिक्त दहेज की मांग की और पत्नी का जीना मुश्किल कर दिया। महिला की शिकायत पर पति सहित सात लोगों पर केस दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 8 Sep 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-पहले गर्भपात का दबाव बनाया,बेटी के जन्म पर प्रताड़ित किया

बहराइच, संवाददाता । एक युवक ने अपनी पत्नी को गर्भवती होने पर गर्भपात का दबाव बनाया। बेटी ने जन्म लिया तो उसे प्रताड़ित करने लगा। अतिरिक्त दहेज की मांग पहले से कर रहा था बेटी होने पर पतनी का जीना दुश्वार कर दिया। महिला की शिकायत पर रामगांव थाने में पति समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। रामगांव थाना क्षेत्र में मिर्जापुर निवासी अन्नू उर्फ पारूल पुत्री लोकनाथ अवस्थी की शादी बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली के खलवा निवासी अम्बरीष अवस्थी उर्फ दीनानाथ अवस्थी पुत्र स्वराम दुलारे अवस्थी के साथ 16 फरवरी 2018 को हुई थी। गौना 22 मार्च 2018 को हुआ।

उससे पूर्व शादी के बाद पति व ससुरालीजनों ने दहेज में चार पहिया वाहन व दो लाख नगदी की मांग की थी। जो पारूल के मायके वाले असमर्थता जता चुके थे। विदाई होने के बाद उनकी डिमांड और बढ़ गई। पारूल का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसका मारपीट कर उत्पीड़न होने लगा। उसे पता चला कि पति के किसी महिला से नाजायज सम्बन्ध है। गर्भवती होने पर गर्भपात का दवाब बनाया। इससे उसने इंकार कर दिया। पुत्री जन्म हुआ। और प्रताड़ित करने लगा। उसने बातचीत भी बंद कर दी। ससुराल जाने पर पति ने उसे मारपीट कर बेटी साथ घर से भगा दिया। युवती मायके में रह रही है। उसने पति सहित सात को नामजद कर मारपीट कर उत्पीड़न, दहेज प्रतिषेध अधिनियम में केस दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।