पब्लिक स्कूल में मनाया हिन्दी दिवस
Bahraich News - तेजवापुर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष रहे। विद्यालय...

तेजवापुर। गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ के सभागार में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविताएं, नृत्य और प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा विश्व हिन्दू परिषद, अवध प्रांत के माननीय प्रांत अध्यक्ष रहे। विद्यालय के संस्थापक-प्रबंधक राजदेव सिंह कहा विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा को आत्मसम्मान और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में जोड़ना चाहिए।अपनाने का संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




