होटल पर काम कर रहे चार बच्चे मुक्त हुए
बहराइच। कैसरगंज कस्बे में होटल पर काम करने वाले चार बच्चों को शुक्रवार को

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बहराइचFri, 11 Nov 2022 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें
बहराइच। कैसरगंज कस्बे में होटल पर काम करने वाले चार बच्चों को शुक्रवार को श्रम विभाग की टीम ने मुक्त कराया। 14 वर्ष से कम उम्र के अवमुक्त कराए गए बच्चों का आयु व चिकित्सकीय परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी कैसरगंज रिज़वान खान ने बताया कि बच्चों से काम कराने पर दो वर्ष की सजा व 50 हजार रुपये तक सजा का प्रावधान है। रेस्क्यू अभियान में टीआरपी चन्द्रेश यादव, प्रभारी एसजेपीयू विवेक सिंह, आरक्षी अभिषेक सिंह, महिला आरक्षी रानी पाल, नेहा यादव, सरिता सिंह, विनोद सिंह, अजय सिंह, अनुराग सक्सेना व तबरेज मौजूद रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
