सीएम से मिलने लखनऊ गए नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र विक्रम
Bahraich News - रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल भ्रमण के दौरान नेपालगंज में प्रवास कर रहे पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र...
रुपईडीहा, संवाददाता।
नेपाल भ्रमण के दौरान नेपालगंज में प्रवास कर रहे पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र विक्रम शाह शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण पर उनसे मिलने परिवार संग लखनऊ रवाना हो गए। बार्डर पहुंचने पर नेपालगंज के लोगों ने उनका स्वागत किया। लखनऊ समेत कई प्रदेशों का भ्रमण कर वह वापस नेपाल लौटेंगे।
नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पिछले पांच दिनों से नेपालगंज में अपने होटल में पत्नी कोमल, बहु हिमानी, पुत्री प्रेरणा के साथ ठहरों हुए थे। इस दौरान वह सत्तापक्ष के समर्थकों के साथ संवाद कर रहे थे। प्रमुख रूप से प्रतिनिधि मूलक व्यक्तित्व से अलग- अलग विषयों पर चर्चा किया। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर जनता के साथ जुड़ाव रखने का संदेश भी दिया। सीएम के निमंत्रण पर दोपहर करीब तीन बजे पूर्व नरेश अपने परिवार संग रुपईडीहा बार्डर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उनके निजी सचिव सागर तिमिल सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण पर लखनऊ जा रहे हैं।
वे भारत के लखनऊ व दिल्ली समेत कई राज्यों का भ्रमण भी करेंगे। बताया कि पूर्व राज परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार ने ली है। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व बांके जिले के सांसद डॉ. धवल शमशेर राणा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।