आला कत्ल से खुलेगा राज, हत्याकांड का होगा सुबूत
Bahraich News - रफ्तार बहराइच, संवाददाता। थाना रामगांव के टेपरहा ग्राम सभा में निंदूरपुरवा में दो किशोरों

रफ्तार बहराइच, संवाददाता। थाना रामगांव के टेपरहा ग्राम सभा में निंदूरपुरवा में दो किशोरों के कत्ल और उसके बाद चार लोगों के जिंदा फुंककर हुई मौत के मामले में पुलिस के सामने सिर्फ फारेंसिक जांच नमूने ही राज खोलेंगे। माना जा रहा है कि फारेंसिक रिपोर्ट अहम जानकारी दे सकती हैं क्योंकि हत्या का न तो कोई गवाह बचा है और न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी बचा है। ऐसे में दो किशोरों की हत्या में इस्तेमाल आला कत्ल के साथ कमरे में धुएं से घुटने और आग की लपटों से मरने वालों की स्थिति जानकार किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।
पुलिस और फारेंसिक टीमों ने लगभग पांच घंटे घर की एक एक चीजों को जुटाया है, जो इस घटना की अहम कड़ी बन सकते हैं। बताया जा रहा है दो धारदार हथियार टीम को मिले हैं लेकिन पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। इस हत्याकांड में आलाकत्ल को लेकर पुलिस चुप्पी साधे है। फारेंसिक एक्सपर्ट डॉ. मनमोहन शुक्ला का कहना है कि जो स्थिति अभी तक समझ पाया हूं, उसके तहत दो किशोरों की हत्या पहले हुई। अगर हत्या पहले हुई तो उसे कारित करने में विजय मौर्या अकेला था या उसकी पत्नी साथ थी? इसकी जानकारी विजय मौर्या और उसकी पत्नी के शरीर पर पाए गए कुछ सुबूतों से पता चल सकता है। अगर शरीर का पूरा कपड़ा नहीं जला है तो कपड़े पर खून लगा होगा। हत्यारे के हाथ पर भी इंजरी हो सकती है। इस तरह पूरा मामला फारेंसिक रिपोर्ट पर ही निर्भर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




