Farmers Face Irrigation Crisis Due to Water Shortage in Canals चार घंटे में ही टूट गया सरयू पंप का साइफन, माइनरों में जलापूर्ति ठप, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFarmers Face Irrigation Crisis Due to Water Shortage in Canals

चार घंटे में ही टूट गया सरयू पंप का साइफन, माइनरों में जलापूर्ति ठप

Bahraich News - बाबागंज, संवाददाता। लंबे समय से नहरों में पानी का इंतजार कर रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 27 Dec 2024 04:39 PM
share Share
Follow Us on
चार घंटे में ही टूट गया सरयू पंप का साइफन, माइनरों में जलापूर्ति ठप

बाबागंज, संवाददाता। लंबे समय से नहरों में पानी का इंतजार कर रहे किसानों को एक बार फिर व्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ा है। पहले रेलवे पुल निर्माण की वजह से पलेवा के समय पानी का संकट पैदा रहा है, अब गेहूं व अन्य फसलों की पहली सिंचाई के सामने नहरों में पानी नहीं पहुंचा है। चार घंटे पानी चलने के बाद सरयू पंप का साइफन टूट जाने से ठप पड़ा है। किसान नहरों में उपलब्ध पानी को पंपिंग सेंट से फसलों को सिंचाई करने को विवश हो रहे हैं।

नेपाल सीमा से लगे नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र में 50 फीसद किसानों के सामने सिंचाई का संकट पैदा हो गया है। ये किसान फसलों की सिंचाई के लिए चौधरी चरण सिंह सरयू नहर पर निर्भर हैं। काफी दिनों से नहर में पानी नहीं चालू किया गया है। पहले नानपारा क्षेत्र में अमान परिवर्तन को लेकर नहर के पास पुल निर्माण की वजह से पानी नहीं छोड़ा गया। अब जब पुल का कार्य पूरा हो गया है तो सरयू नहर पंप का साइफन ही टूट गया है। किसानों का कहना है कि पहले ही दिन पांच किलोमीटर तक ही नहर व माइनर में पानी पहुंचा था कि खराबी की वजह से पंप ठप हो गया है। कई दिन बीतने के बाद भी पंप के साइफन की मरम्मत नहीं हो सकी है। जबकि गेहूं की सिंचाई का पीक समय चल रहा है। ऐसे में जिन किसानों के पास निजी संसाधन उपलब्ध हैं। उसकी मदद से फसलों की सिंचाई करने में लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।