ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच में भारी विरोध के बीच हटवाया अतिक्रमण

बहराइच में भारी विरोध के बीच हटवाया अतिक्रमण

पटरी पर दुकानदारों की ओर से अवैध अतिक्रमण करने को लेकर एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक तिवारी के निर्देशन में पालिका कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की।...

पटरी पर दुकानदारों की ओर से अवैध अतिक्रमण करने को लेकर एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक तिवारी के निर्देशन में पालिका कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की।...
1/ 2पटरी पर दुकानदारों की ओर से अवैध अतिक्रमण करने को लेकर एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक तिवारी के निर्देशन में पालिका कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की।...
पटरी पर दुकानदारों की ओर से अवैध अतिक्रमण करने को लेकर एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक तिवारी के निर्देशन में पालिका कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की।...
2/ 2पटरी पर दुकानदारों की ओर से अवैध अतिक्रमण करने को लेकर एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक तिवारी के निर्देशन में पालिका कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की।...
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचSat, 12 Sep 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

पटरी पर दुकानदारों की ओर से अवैध अतिक्रमण करने को लेकर एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक तिवारी के निर्देशन में पालिका कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। पालिका गेट के अगले बगल पटरी खाली करने की कार्यवाही शुरू हुई। तमाम लोगों ने इसका विरोध किया। इस अभियान से पूरे नगर में दहशत हो गई, तमाम ठेले वाले भाग गए हैं।

नगर में दुकानदारों का पटरी पर तो कब्जा ही है साथ ही दुकान के आगे भी ठेले वालों को किराए पर जगह दी गई है। सड़क पर भी अतिक्रमण का बोलबाला रहता है। शनिवार को अभियान की शुरुआत हुई तो दुकानदार पटरी से सामान अपने आप हटाने लगे। लोगों का कहना था, कि सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है। दुकान तो खाली रहती है सारा सामान सड़क की पटरी पर रखने के कारण अतिक्रमण हो जाता है। पालिका की ओर से प्रभावी कार्यवाही न होने से मुख्य बाजार में भीड़ नजर आती है।

व्यापार मंडल व दूकानदारों से वार्ता के बाद नायब तहसीलदार मनीष वर्मा ने बताया कि अनाउंसमेंट करने के बाद किसी को पटरी पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जायेगा। नाली के बाद पटरी पर अतिक्रमण खाली होगा। कोई नहीं मानता है तो कार्यवाही कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें