
मिहींपुरवा-बिछिया पर मुख्य सड़क पर आधे घंटे तक डटे रहे गजराज
संक्षेप: Bahraich News - बहराइच में मिहींपुरवा-बिछिया मुख्य सड़क पर एक हाथी ने आधे घंटे तक यातायात रोक दिया। हाथी के जंगल में लौटने के बाद यातायात बहाल हुआ। वन विभाग ने स्थानीय लोगों को सतर्क किया है, क्योंकि क्षेत्र में...
बहराइच,संवाददाता। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र से लगे मिहींपुरवा-बिछिया मुख्य सड़क पर गुरुवार को देर शाम हाथी पहुंच गया। आधे घंटे तक हाथी सड़क पर डटा रहा। इसके चलते दोनों ओर से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से थमा रहा। हांका लगाने पर हाथी जंगल में चला गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हाथियों के मूवमेंट को को देखते हुए वन विभाग ने जंगल से लगे गांवों के लोगों व सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को सतर्क किया गया है। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र में इस समय हाथियों के कई झुंड भ्रमण कर रहे हैं। जंगल के अंदर पानी होने की वजह से हाथी बिछिया व मुर्तिहा क्षेत्र में सड़क के आसपस भ्रमण करते देखे जा रहे हैं।

देर शाम हाथी मिहींपुरवा-मुर्तिहा मुख्य सड़क पर पहुंच गया। हाथी की चिंघाड़ सुनकर सड़क पर वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया। आधे घंटे तक हाथी सड़क पर मस्त चाल में चलता रहा। सुरक्षा के मद्देनजर लोग हाथी से दूर वाहनों को लेकर खड़े रहे। सूचना वन विभाग को दी गई। जब तक विभागीय टीम मौके पर पहुंची,उससे पहले हाथी जंगल में चला गया। इसके बाद सड़कों पर आवागमन शुरू हो पाया। रेंजर आशीष गोंड ने बताया कि दो रेंजों में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। जंगल के अंदर से होकर जाने वाले लोगो को बैरियर पर ही रोक कर वाहन सुरक्षित लेकर निकलने का सुझाव दिया जा रहा है। इसके अलावा रेंज से लगे ग्रामीणों को भी एहतियात बरने को कहा जा रहा है, ताकि हमले से बचा जा सके।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




