Election Training Program for Assistant Electoral Registration Officers in Bahraich 15 को प्रशिक्षित किये जायेंगे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsElection Training Program for Assistant Electoral Registration Officers in Bahraich

15 को प्रशिक्षित किये जायेंगे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

Bahraich News - बहराइच के जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 12 Sep 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
15 को प्रशिक्षित किये जायेंगे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व बूथ लेवल अधिकारियों का निर्वाचक नामावली से संबंधित आगामी पुनरीक्षण के दृष्टिगत प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान पुनरीक्षण कार्य से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्वाचक नामवलियों से संबंधित विधिक प्रावधानों, बीएलओ ऐप, ईआरओ/आईटी की विविध गतिविधियों, उनके दायित्व एवं कर्तव्य इत्यादि के बारे में अवगत कराया जायेगा। समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में 15 सितम्बर को 11 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-285 महसी के ईआरओ/ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद द्वारा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।