शराब दुकान के पास बेहोश पड़े अधेड की मौत
बहराइच, संवाददाता। एक अधेड़ शनिवार दोपहर गोलवाघाट बंजारी मोड़ के पास शराब की...

बहराइच, संवाददाता।
एक अधेड़ शनिवार दोपहर गोलवाघाट बंजारी मोड़ के पास शराब की दुकान के निकट बेहोश पड़ा था। तलाशते हुए परिजन मौके पर पहुंचे। अधेड़ को मेडिकल कालेज इलाज ले जाते समय उसकी मौत हो गई। देहात कोतवाली जाने पर उन्हें रामगांव थाने भेज दिया गया। रामगांव पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों ने युवक की मौत को संदिग्ध परिस्थितियों में होना बताया है।
रामगांव थाने के सराय मेहराबाद निवासी 45 वर्षीय रईस खां पुत्र लड्डन खां को शनिवार को परिजन तलाशते हुए देहात कोतवाली के गोलवाघाट बंजारी मोड़ के करीब पहुंचे। एक शराब की दुकान के पास रईश बेहोशी की हालत में पड़ा था। परिजन उसे इलाज को मेडिकल कालेज ले जा रहे थे। उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों को कुछ समझ में नहीं आया। जिससे वह लाश गांव ले आए। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर लोगों ने पुलिस में शिकायत करने को कहा, तो पीड़ित देहात कोतवाली आए। देहात कोतवाल ने रामगांव थाने जाने को कहा। रामगांव थाने में सूचना देते हुए मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की गई। रामगांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी जिससे तहकीकात में मदद मिलेगी।
