Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsDussehra Celebrations in Risiya Grand Ram-Ravan Battle Enacted
रावण को युद्ध में किया धराशाई, पुतले का किया दहन
Bahraich News - रिसिया में दशहरा धूमधाम से मनाया गया। राम रावण युद्ध में रावण की नाभि पर अग्नि बाण चलाने से वह जल उठा। राम लीला का मंचन दस दिनों से चल रहा था, जिसमें वृंदा वन मथुरा की मंडली ने मोहक प्रस्तुति दी। इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 3 Oct 2025 05:02 PM

रिसिया। कस्बे में दशहरा धूमधाम से मना। राम रावण युद्ध में विभीषण के बताए जाने पर कि रावण की नाभि में अमृत है। राम ने अग्नि बाण से रावण की नाभि को बेधते ही रावण शोले से घिर कर जल उठा। पुराने थाने के भवन में राम लीला समिति के नए भवन परिसर में दस दिनों से राम लीला का मंचन हो रहा हैं। वृंदा वन मथुरा की विपिन बिहारी रास मंडली विजय दशमी पर राम रावण युद्ध का बड़े ही मोहक अंदाज में प्रस्तुति दिया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि संजम जायसवाल , रामू लाल, मदन गोपाल यज्ञसैनी, राम गोपाल, डा. राजू निगम, अजितंजय भारतीय, बाबा दीन, मनीष गुप्ता सहित मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




