Deadly attack on bike riding youth with stopping rod बाइक सवार युवक को रोक राड से जानलेवा हमला, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsDeadly attack on bike riding youth with stopping rod

बाइक सवार युवक को रोक राड से जानलेवा हमला

Bahraich News - युवक को घायल कर हमलावर हुए फरार घायल को थाने लाए जाने पर पुलिस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 5 Jan 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार युवक को रोक राड से जानलेवा हमला

युवक को घायल कर हमलावर हुए फरार

घायल को थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को भेजा

बहराइच, संवाददाता। बाइक सवार युवक को गुरुवार शाम चांदपुरा चौराहे पर कुछ युवकों ने रोका। युवक के रुकते ही उस पर हमलावरों ने लोहे की राड से जानलेवा हमला किया। युवक के दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई। हमलावर वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। घायल को थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को भेज दिया।

दरगाह थाने के बख्शीपुरा निवासी मोहम्मद फैज पुत्र फैय्याज गुरुवार शाम बाइक से गुरुवार शाम सामान खरीदने जा रहा था। चांदपुरा चौराहे पर कुछ युवको ने उसे रोका। रुकते ही उस पर इन युवकों ने लोहे की राड से सिर पर हमला किया। जब उसने सिर हटाकर हमले से बचने की कोशिश की, तो राड कंधे पर लगी। हमलावरों ने उस पर और प्रहार कर फरार हो गए। घायल ने वारदात की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर थाने पहुंचे। एसएचओ हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है। जांच मेडिकल रिपोर्ट आते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें