बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों को अतिथियों ने सराहा
Bahraich News - बहराइच के केयर इंग्लिश स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यालय की चेयरपर्सन ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के...

बहराइच,संवाददाता। शहर के मोहल्ला बड़ीहाट में संचालित केयर इंग्लिश स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। नन्हें-मुन्हे बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसको देखकर अतिथियों ने तालिया बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। विद्यालय की चेयर पर्सन सुषमा दोसांज ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। विद्यालय की चेयरपर्सन, प्रिंसिपल नीलमणी ने ज्ञान देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि शैक्षिक मूल्यांकन तो समय-समय पर बच्चों का हो रहा है, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के अनुशासन, संयम व व्यवाहरिक ज्ञान को दर्शाता है। बच्च्चों की ओर से सोशल मीडिया एक्ट ,जय हिंद की सेना ,रानी लक्ष्मी बाई एक्ट सांग आरम्भ है प्रचंड है ,पांच राज्यों का सांग विविध रंग , प्री नर्सरी के बच्चों द्वारा यमला पगला गीत पर खूबसूरत प्रस्तुति देकर लोगों की तालियां बटोरी। संध्या श्रीवास्तव, निशी गोयल, मीनाक्षी दत्त मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।