ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबाल कल्याण समिति ने बच्चों को बताए अधिकार

बाल कल्याण समिति ने बच्चों को बताए अधिकार

बहराइच। संवाददाता राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वेबिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें...

बाल कल्याण समिति ने बच्चों को बताए अधिकार
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचMon, 24 Jan 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच। संवाददाता

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वेबिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव की ओर से बच्चों को उनके अधिकारों एवं अधिनियम के बारे में बताया गया। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया।

वेबिनार के दौरान डॉ. योगिता जैन की ओर से बालिकाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण की जानकारी दी गई।

पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य सोमलता शुक्ला की ओर से किशोरावस्था में बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के बारे में बताया गया। साथ ही बालिकाओं की समस्याओं का समाधान भी किया गया। वेबिनार में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्य, महिला कल्याण अधिकारी रागनी विश्वकर्मा, नीलम शुक्ला एवं प्रियंका वाल्मीकि शामिल रहे, बालिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें