दौसर वैश्य होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम
Bahraich News - बहराइच में दोसर वैश्य महासभा द्वारा हरियाली रिसॉर्ट में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला...

बहराइच, संवाददाता। दोसर वैश्य महासभा के तत्वावधान में बहराइच लखनऊ हाईवे पर स्थित हरियाली रिसॉर्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें विभिन्न कार्यक्रम के तहत दोसर वैश्य महिला मंच ने कुंभ मेले की थीम पर कई कार्यक्रम एवं विशेष नव शक्ति दुर्गा का रूप प्रस्तुति सराही गई। कार्यक्रम में बलरामपुर, गोंडा मिहिपुरवा, नानपारा, विशेश्वरगंज, पयागपुर , रूपईडीहा, नेपाल से अतिथियों ने सहभागिता की। जिनका स्वागत तिलक,चन्दन के साथ किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।