Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBurglary in Raghupurva Thieves Steal Valuables Worth 3 Lakhs

चोरों ने तीन घरों से गायब की 3 लाख की सम्पत्ति

Bahraich News - बाबागंज के रघ्घुपुरवा गांव में मंगलवार रात चोरों ने तीन घरों में सेंधमारी की। चोरों ने कपड़े, बर्तन, जेवर और 28000 नगदी सहित लगभग तीन लाख की सम्पत्ति चुरा ली। घटना के समय घर वाले सो रहे थे। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 30 July 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
चोरों ने तीन घरों से गायब की 3 लाख की सम्पत्ति

बाबागंज, संवाददाता । रुपईडीहा इलाके के रघ्घुपुरवा गांव में चोरों ने मंगलवार रात एक घर में सेंध काटी। तो दो घरों के दरवाजे तोड़ अंदर घुसे। चोरों ने तीनों घरों को खंगाल डाला। तीनों घरों में सो रहे लोगों को वारदात की भनक तक नहीं लगी। चोर लगभग तीन लाख की सम्पत्ति ले गए। बुधवार भोर में जब तीनों घरों के लोग जागे। तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस नाराज भीड़ को देखकर सकपका गई। रुपईडीहा थाने के मिर्जापुर चहलवा के मजरे रघ्घुपुरवा गांव में मंगलवार की रात मुनव्वर अली पुत्र हसन के घर में पीछे की ईट की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने अंदर घुस घर खंगाल डाला।

कपड़े, बर्तन,जेवर, 28000 नगदी, जेवर आदि दो लाख रुपए की सम्पत्ति चोरी कर डाली। ,इसी गांव में अलीहसन पुत्र अली अहमद, राजू गुप्ता पुत्र आत्माराम के घर में दीवार कूद कर घुसे चोरों ने घर के दरवाजे तोड़ लगभग पचास हजार रुपए की सम्पत्ति चोरी की। घर के लोग आंगन में सोए हुए थे। बक्सा तोड़े जाने की आवाज सुनकर कर ग्रामीण इकट्ठा होते देख कर फरार हो गए। सामान बिखरा पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हल्का में एक उप निरीक्षक लंबे अरसे से तैनात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।