Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBrutal Attack on Farmer in Bahraich Serious Injuries Reported
बहराइच-ट्रैक्टर लेकर गांव आ रहे अधेड़ पर जानलेवा हमला
Bahraich News - बहराइच के खैरीघाट थाने के चौकसाहार गांव के 50 वर्षीय शिव वीरेन्द्र सिंह पर चार हमलावरों ने ट्रैक्टर-ट्राली रोककर ताबड़तोड़ हमला किया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 29 Dec 2024 11:13 PM

बहराइच। खैरीघाट थाने के चौकसाहार गांव निवासी 50 वर्षीय शिव वीरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र परमेश्वर सिंह ट्रैक्टर- ट्राली लेकर शनिवार रात अपने गांव आ रहे थे। पाठकपुरवा के लोनियनपुरवा पास चार हमलावरों ने वाहन रोककर उन पर ताबड़तोड़ हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें थाने लाए। पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज घायल को मेडिकल को बेहड़ा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।