बहराइच-सम्पत्ति बंटवारे के विवाद में फावड़ा से किया हमला
Bahraich News - बहराइच में संपत्ति बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ। छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल...

बहराइच, संवाददाता। सम्पत्ति बंटवारे को लेकर शनिवार रात दो भाइयों में आपसी विवाद हो गया। इसी दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर फावड़ा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घायल को थाने ले जाने पर पुलिस ने मेडिकल को सीएचसी भेज दिया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बनी देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस मामले में चार को नामजद कर मारपीट, धमकी, गाली-गलौज की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है। हरदी थाने के पूरे हिन्दू सिंह गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र राधेश्याम व उसके भाई सतीश के बीच सम्पत्ति बंटवारे को लेकर शनिवार रात कहासुनी हो रही थी। लोगों ने माहौल गर्म देख बीच-बचाव कराने का प्रयास किया, पर सतीश गाली-गलौज से मामला सुलझा नहीं। इसी दौरान सतीश व उसके परिजनों ने राकेश व उसके परिजनों पर हमला कर मारपीट करने लगे। सतीश ने भूमि पर रखे फावड़े से सिर पर वार कर दिया। राकेश के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिरकर बेहोश हो गया। परिजन उसे तत्काल थाने ले गए। जहां से पुलिस ने उसे मेडिकल को सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
कोट
तहकीकात की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर सतीश सहित चार को नामजद कर मारपीट, धमकी व गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराओं में वृद्धि की जाएगी।
कमल शंकर चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष, हरदी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।