Border Security Forces Arrest Drug Traffickers with Fertilizer and Tobacco बहराइच-एसएसबी ने नो मेंस लेंड पर पकड़ी खाद व तंबाकू, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBorder Security Forces Arrest Drug Traffickers with Fertilizer and Tobacco

बहराइच-एसएसबी ने नो मेंस लेंड पर पकड़ी खाद व तंबाकू

Bahraich News - नवाबगंज में सशस्त्र सीमा बल की टीम ने तस्करों को पकड़ा, जो बाइक और साइकिल पर यूरिया खाद और तंबाकू लेकर नेपाल जा रहे थे। गश्त के दौरान, दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य भाग गए। पकड़े गए सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 10 Sep 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-एसएसबी ने नो मेंस लेंड पर पकड़ी खाद व तंबाकू

नवाबगंज, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल 42 वी बटालियन जानकी गांव बार्डर आउट पोस्ट की की टीम ने बाइक व साईकिल सवार दो तस्करों को धर दबोचा। इनके पास से यूरिया खाद व तंबाकू की खेंप पकड़ी गई है। कुछ तस्कर फरार हो गए है। नवाबगंज थाने के सशस्त्र सीमा बल जानकी गांव बीओपी पर तैनात उपनिरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि गश्त सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, पाटिल गणेश श्रीराम कौशिक बर्मन बुधवार सुबह सीमा स्तम्भ संख्या 645/2 के पास गश्त के दौरान 200 मीटर भारत की तरफ पगडंडी मार्ग से एक बाइक जिस पर कुछ सफ़ेद रंग के थैले लदे थे। उसके पीछे चार व्यक्ति, चार साइकिलों पर सवार होकर भारत से नेपाल की ओर जा रहे थे।

प्रत्येक साइकिल पर दो दो बोरिया यूरिया खाद लदी थी। संदिग्ध व्यक्तियों को गश्ती टीम ने समीप आने पर रोका। जिस पर सभी भागने लगे। जिसमे तीन साइकिल सवार पानी से भरे खेत से होकर नेपाल की ओर फरार हो गए। गश्ती टीम ने बाइक चालक, एक साईकिल सवार व्यक्ति को धर दबोचा। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन थैलों में तम्बाकू है। बोरियों में यूरिया खाद है। जिसे वह लोग भारत से नेपाल लेकर जा रहे थे। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान नेपाल के बांके जिले के नेपालगंज थाने के पुरैना गांव निवासी विजय पाल, कोलाही के करियातीपुरवा निवासी अमेरिका प्रसाद के रूप में हुई है। मौके से 175 बड़े पैकेट तम्बाकू, प्रत्येक में 18 छोटे पैकेट, कुल 19 किलो ग्राम, एक नेपाली नम्बर की बाइक आठ बोरी यूरिया खाद, 4 साईकिल जब्त की गयी। पकड़े गए सामान को कस्टम इकाई नानपारा के सुपुर्द किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।