ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचआज खुले रहेंगे बिलिंग काउंटर

आज खुले रहेंगे बिलिंग काउंटर

बहराइच। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की...

आज खुले रहेंगे बिलिंग काउंटर
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचSat, 21 May 2022 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ओर से लाइन हानियों पर अंकुश व राजस्व वसूली के लिए 22 मई को बिलिंग काउंटर खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी खण्डीय एवं उपखण्डीय कार्यालय तथा शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपकेन्द्रों पर स्थापित समस्त बिलिंग काउन्टर खुले रहेंगे। राजस्व वसूली व विभागीय कार्य भी किए जाएंगे।

बाल साहित्य सम्मान को संस्तुतियां मांगी गईं

बहराइच। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की ओर से बाल साहित्य सम्मान के लिए संस्तुतियां मांगी गई है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि सुभ्रदा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, निंरकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान आदि के लिए छह जून तक संस्तुतियां मांगी गयी हैं। प्रत्येक सम्मान की धनराशि 51 हज़ार होगी। सम्मानों से सम्बन्धित अन्य जानकारी हिन्दी संस्थान की वेबसाइट यूपीहिन्दीसंस्थान डाट इन पर उपलब्ध है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें