दुकान के सामने से बाइक चोरी
जरवलरोड। जरवलरोड थाने के अट्ठाइसा गांव निवासी मुजीब पुत्र स्वर्गीय अच्छन जरवल कस्बे में...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बहराइचMon, 14 Mar 2022 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें
जरवलरोड। जरवलरोड थाने के अट्ठाइसा गांव निवासी मुजीब पुत्र स्वर्गीय अच्छन जरवल कस्बे में लखनऊ- बहराइच हाईवे पर पुराने दशहरा बाग के निकट अच्छन टेलर्स नाम से दुकान चलाता है। रोज की तरह मुजीब अपनी स्पलेंडर बाइक दुकान के सामने खड़ी कर रखी थी। शनिवार रात करीब आठ बजे मुजीब दुकान बंद करने लगा तभी घात लगाए चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए। अपनी बाइक न देखकर मुजीब अगल- बगल खोज करने लगा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने जरवल रोड पुलिस को बाइक चोरी की सूचना दी, लेकिन पुलिस घटना से इनकार कर रही है। जरवल चौकी इंचार्ज शिवनाथ ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, और न ही कोई सूचना मिली है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
