ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच में कड़ी सुरक्षा के बीच केडीसी में हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा 

बहराइच में कड़ी सुरक्षा के बीच केडीसी में हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा 

कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को सुबह 9 बजे बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। केडीसी को जिले का इकलौता परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। थर्मल स्क्रिनिंग के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।...

बहराइच में कड़ी सुरक्षा के बीच केडीसी में हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा 
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचSun, 09 Aug 2020 11:37 AM
ऐप पर पढ़ें

कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को सुबह 9 बजे बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। केडीसी को जिले का इकलौता परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। थर्मल स्क्रिनिंग के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। जिस परीक्षार्थी का टेंपरेचर अधिक है उसके लिए अलग परीक्षा कक्ष बनाया गया है। तापमान अधिक मिलने पर एक परीक्षार्थी को अलग परीक्षा कक्ष में बैठाया गया है। 

किसान पीजी कॉलेज बहराइच में रविवार को सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू हुई। कई महीने बाद कोरोना काल में होने वाली यह पहली बड़ी परीक्षा है। कोरोना महामारी के दौरान होने वाली इस परीक्षा में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। बीमारी के मद्देनजर सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पहले से ही पुख्ता तैयारी कर ली गई थी। 

केडीसी के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद उस्मान ने बताया कि इस परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए दो ब्लॉक बनाए गए हैं। ए ब्लाक में 500 व बी ब्लॉक में 492 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा दो आइसोलेशन कक्ष भी बनाए गए हैं, जिसमें जांच के दौरान तापमान अधिक मिलने वाले परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाया गया है। परीक्षा का प्रथम सत्र 9 बजे शुरू हुआ जो दोपहर 12 बजे समाप्त होगा। दूसरा सत्र अपरान्ह 2 से 5 बजे तक चलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें