ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचभाकियू का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा

भाकियू का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा

जरवलरोड, संवाददाता। जरवलरोड थाने के घाघराघाट रेलवे स्टेशन के सामने किसानों की समस्याओं...

भाकियू का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बहराइचFri, 11 Nov 2022 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जरवलरोड, संवाददाता। जरवलरोड थाने के घाघराघाट रेलवे स्टेशन के सामने किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान नेता ने प्रशासन पर आरोप लगाया की कई बार सूचना देने के बाद जिले के अधिकारी मौन हैं।

करोना काल में गोंडा, लखनऊ, पैसेंजर बंद कर दी गई थी, जो अभी तक नहीं चालू की गई है। जिससे किसान, व्यापारी व अन्य लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। लखनऊ गोंडा पैसेंजर इंटरसिटी ट्रेन तत्काल चालू कराया जाए। बहराइच का आखिरी स्टेशन घाघरा घाट है, जहां पर मात्र पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता था, पैसेंजर ट्रेन बंद होने की वजह से स्टेशन पर कोई ट्रेनों का ठहराव नहीं है। जरवल रोड स्टेशन पर इंटरसिटी का ठहराव किया गया।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र पहलवान,मंडल सचिव दृगराज यादव, रामनारायण भास्कर, माधव राज यादव, रक्षाराम लोधी, परसराम यादव, राम नरेश यादव, मंडल उपाध्यक्ष पार्वती गौतम, मंडल उपाध्यक्ष रंजना चौहान, श्रीदेवी, रामानंद गौतम आदि किसान मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें