ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच: गन्ने के खेत में मिला स्कूल से चोरी गया वाटर टैंक

बहराइच: गन्ने के खेत में मिला स्कूल से चोरी गया वाटर टैंक

एक प्राथमिक विद्यालय की छत पर रखे प्लास्टिक के वाटर टैंक को गायब कर दिया। बुधवार सुबह विद्यालय पहुंचने पर प्रधान शिक्षक को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान को जानकारी देकर...

बहराइच: गन्ने के खेत में मिला स्कूल से चोरी गया वाटर टैंक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बहराइचThu, 23 Jul 2020 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

एक प्राथमिक विद्यालय की छत पर रखे प्लास्टिक के वाटर टैंक को गायब कर दिया। बुधवार सुबह विद्यालय पहुंचने पर प्रधान शिक्षक को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान को जानकारी देकर कोतवाली में तहरीर दी। बुधवार को दोपहर डेढ़ किमी दूर गन्ने के खेत में टैंक पड़ा मिला।

मुर्तिहा कोतवाली के प्राथमिक विद्यालय मधवापुर भवन की छत पर एक हजार लीटर पानी के लिए प्लास्टिक वाटर टैंक रखा था। उसे मंगलवार की रात चोरों ने गायब कर दिया। बुधवार सुबह प्रधान शिक्षक नरेन्द्र भक्त विद्यालय पहुंचे तो देखा कि टैंक गायब है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी व ग्राम प्रधान को चोरी की जानकारी देते हुए कोतवाली में तहरीर दी। बुधवार को ही अपरान्ह दो बजे लगभग डेढ़ किमी दूर एक गन्ने के खेत में टैंक लावारिश हालत में पड़ा मिला। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें