बहराइच: प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशियों के घर में घुसने पर बवाल
Bahraich News - मोतीपुर थाने के एक गांव स्थित घर में प्रतिबंधित मवेशियों के घुसने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। एक समुदाय ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया, और घर में मौजूद...

मोतीपुर थाने के एक गांव स्थित घर में प्रतिबंधित मवेशियों के घुसने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। एक समुदाय ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया, और घर में मौजूद लड़कियों व महिलाओं से अभद्रता भी की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
मोतीपुर थाने के एक गांव में शनिवार को कुछ बालक प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशियों को चराने निकले थे। इसी दौरान कुछ मवेशी घर में घुस गये। आंगन में रखा सिलबट्टा मवेशियों से छू गया। जिसकी शिकायत नाराज लोगों ने मवेशी पालने वालों से कही। जिस पर नया सिलबट्टा देने की बात कहकर मामले का शांत कर दिया गया। कुछ देर बाद गुटबंदी कर 4-5 बाइक पर सवार होकर आए एक दर्जन लोगों ने दलित परिवार के घर धावा बोल दिया। घर में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया। बचाव करने आए लोगों को मारा पीटा। बीच-बचाव करने आई किशोरियों के साथ छेड़छाड़ की। स्थानीय ग्रामीणों इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। एसएचओ जयनारायण शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर बलवा, मारपीट, छेड़छाड़, धमकी, दलित उत्पीड़न, पाक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
दो गांवों में बवाल काट रहे तीन लोग गिरफ्तार
बहराइच। फखरपुर इलाके के दो गांवों में बवाल काट रहे तीन लोगों को पुलिस ने आनन-फानन में पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। जिसके चलते बड़ी घटना टल गई। गिरफ्तार आरोपियों को एसडीएम कोर्ट पर पेश किया गया है।
फखरपुर थाने के बहेलिया गांव में शनिवार रात भूमि विवाद में रामनारायण व मोहन लाल में झगड़ा होने लगा। किसी कि सूचना पर उपनिरीक्षक दिग्विजय यादव, सिपाही अजय कुमार, संदीप कुमार, महिला सिपाही कंचना वर्मा, निशा चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर दोनों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। इसी थाने के टेड़वा महन्त गांव में हरिश्चंद्र पुत्र प्रमोद गांव में बवाल काट रहे थे। जानकारी मिलने पर इसी पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे भी शांति भंग में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि तीनों आरोपियों को एसडीएम कोर्ट पर पेश किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।