बहराइच: गन्ने के खेत में निकले दो विशालकाय अजगर, भगदड़
बहराइच, संवाददाता। बहराइच वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज के वैदोरा गांव में एक गन्ने...

बहराइच, संवाददाता। बहराइच वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज के वैदोरा गांव में एक गन्ने के खेत में दो विशालकाय अजगर की हलचल देख श्रमिकों में भगदड़ मच गई। मवेशियों को चराने निकले पशु पालक मवेशियों को सुरक्षित जगह पर ले गए। वहां लोगों की भीड़ लग गई है। वन व पुलिस महकमे को सूचना के बावजूद वहां अभी तक कोई नहीं पहुंचा। बताया गया कि कैसरगंज की पूरी टीम नानपारा के तेंदुआ प्रभावित इलाके में गश्त कर रही है।
फखरपुर थाने के बैदोरा गांव में रविवार सुबह लगभग दस बजे माता प्रसाद के गन्ने के खेत में श्रमिकों का जत्था खरपतवार व पत्तियों की सफाई को पहुंचा। खेत के अंदर दो विशालकाय अजगर देख श्रमिकों में भगदड़ मच गई। शोर शराबे पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने पुलिस व वन महकमे को जानकारी दी। न तो पुलिस न ही वन महकमें का कोई भी कर्मी पहुंचा। इसकी जानकारी जब यहां तैनात वन कर्मी जुबैर को दी गई, तो उन्होंने बताया कि नानपारा रेंज के तेंदुआ प्रभावित गांव में पूरी यूनिट लगी हुई है।
